हमीरपुर में ऑटोमोबाइल कंपनी में 5 पदों के लिए साक्षात्कार 9 को

हमीरपुर में ऑटोमोबाइल कंपनी में 5 पदों के लिए साक्षात्कार 9 को

अक्स न्यूज लाइन  हमीरपुर 05 दिसंबर :
जिला मुख्यालय के निकटवर्ती गांव कैहडरू में स्थित ओम नमः शिवाय ऑटोमोबाइल में रिसेप्शनिस्ट के एक पद और तकनीशियन के 4 पदों को भरने के लिए 9 दिसंबर को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
 जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि रिसेप्शनिस्ट के पद के लिए उम्मीदवार स्नातक होना चाहिए तथा उसे कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए। तकनीशियन के पदों के लिए उम्मीदवार मैकेनिकल एवं ऑटोमोबाइल में आईटीआई डिप्लोमाधारक होने चाहिए। उनकी आयु 18 से 45 वर्ष तक होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को 12 हजार रुपये मासिक वेतन मिलेगा।  
 जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
  भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
-0-