अक्स न्यूज लाइन नादौन 02 जनवरी :
विद्युत उपमंडल धनेटा में 3 से 10 जनवरी तक लाइनों की आवश्यक मरम्मत एवं नई तारें लगाने के कार्य के चलते गांव झलाण, लुहारली, चेली, अंसरा, किटपल, भियांबी और आसपास के गांवों में प्रतिदिन सुबह 9 से सायं 5 बजे तक बिजली बाधित रहेगी। सहायक अभियंता सुशील कुमार ने इस दौरान क्षेत्र के उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।