देश में एसआईआर लागू होने के बाद कांग्रेस का घुसपैठियों को संरक्षण और वोट फ्रॉड की राजनीति हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी : विनय गुप्ता

देश में एसआईआर लागू होने के बाद कांग्रेस का घुसपैठियों को संरक्षण और वोट फ्रॉड की राजनीति हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी  : विनय गुप्ता


अक्स न्यूज लाइन नाहन  07 अक्तूबर  :  
प्रदेश भाजपा प्रवक्ता विनय गुप्ता ने कांग्रेस पार्टी पर वोट चोर अभियान के माध्यम से जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी हिमाचल प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव में वोट चोरी करके स्वयं सत्ता में आई है क्योंकि इन्होंने महिलाओं, बेरोजगार युवाओं, किसानो और बागवानों  सहित समाज के हर वर्ग के साथ ठगी करके स्वयं बोट चोरी करके सत्ता हासिल की है और झूठी गारंटीयां देकर जनता के साथ धोखा किया है । 

विनय गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश के कोने-कोने में जाकर आम नागरिकों को फर्जी और चोर बता रहे हैं जबकि वास्तविक तौर पर वोट चोरी और जनता के साथ धोखाधड़ी में उनकी कांग्रेस सरकारे ही सम्मिलित है । 

कांग्रेस पार्टी के मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा के नाम पर दो-दो एपिक आईडी पाए गए हैं जिससे यह स्पष्ट होता है कि राहुल गांधी के बहुत करीबी सहयोगी भी मतदाता धांधली और वोटर फ्रॉड में शामिल है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक ओर घुसपैठिये  का समर्थन करते हैं परंतु दूसरी और अपनी पार्टी के नेताओं के वोट फ्रॉड को बचाने के लिए देश के गरीब वंचित और पिछड़े वर्ग के नागरिकों को चोर कह कर अपमानित कर रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि 2022 के चुनाव में राष्ट्रीय नेता  प्रियंका गांधी से लेकर हिमाचल के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री तथा अनेक कांग्रेसी नेताओं ने गले फाड़ फाड़ कर बेरोजगार युवाओं को 58 साल वाली 5 लाख पक्की नौकरियां देने का वादा किया था और महिलाओं को प्रतिमाह ₹1500 देने के झूठे आश्वासन दिए जिसे दूसरे मायने में वोट चोरी कहा जा सकता है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि हिमाचल में सबसे बड़ा बोर्ड कर हिमाचल का मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुकू है जिन्होंने स्वयं एक वोट विधानसभा के लिए नादौन में डाला और दूसरा वोट शिमला नगर निगम के पार्षद के चुनाव के लिए डाला।

 विनय गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी जिस हाइड्रोजन बम की चर्चा करते हैं असल में उनकी पार्टी के भीतर बोट चोरी का एक एटम बम रैकेट चल रहा है । विनय गुप्ता ने कहा कि राहुल गांधी देश की जनता से सच छुपाने का  कुप्रयास कर रहे है और देश की जनता को गुमराह करने का  घिनौना खेल खेल रहे हैं जिसके लिए उन्हें जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी के सभी आरोपों को गलत और मनगढ़ंत बताया क्योंकि किसी भी वोट को किसी भी व्यक्ति द्वारा कभी भी ऑनलाइन नहीं हटाया जा सकता।

 विनय गुप्ता ने कहा कि देश की जनता अब कांग्रेस के झूठे प्रचार और छलावे  में आने वाली नहीं है और देश में एसआईआर लागू होने के बाद कांग्रेस का घुसपैठियों को संरक्षण और वोट फ्रॉड की राजनीति हमेशा के लिए समाप्त हो जाएगी।