नाहन: चाय की दुकान के बाहर खेल रहे थे जुआ, संगडाह पुलिस ने धरे 4 आरोपी..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 03 दिसम्बर :
श्री रेणूका जी ब्लॉक में संगड़ाह में एक चाय की दुकान के बाहर सरेआम जुआ खेल रहे 4 लोगों को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबोच कर उनके कब्जे से 1580 रुपए की करंसी व ताश के पत्ते बरामद किए हैं।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस टीम ने गश्त के मिली गुप्त सूचना के आधार पर सुन्दर-घाट में एक चाय की दुकान के बाहर जुआ खेल रहे चार व्यक्तियों रघुवीर निवासी गांव व डा0 सैन्ज तै0 संगडाह, विक्रम निवासी गांव व डा0 सैन्ज तै0 संगडाह, प्रदीप निवासी गांव व डा0 सैन्ज तै0 संगडाह, संजय निवासी गांव व डा0 सैन्ज तै0 संगडाह को ताश के पत्तों के साठ जुआ खेलते हुए पुकड़ा है।
एसपी ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से 1580/-रुपये करंसी व ताश की डिब्बी बरामद की है। नेगी ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना संगड़ाह में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है ।



