दुकानदार ने दुकान में लगाया फंदा, मौत

दुकानदार ने दुकान में लगाया फंदा, मौत

अक्स न्यूज लाइन नाहन,08 जनवरी :
पांवटा ब्लॉक के पातलियों में एक व्यक्ति ने अपनी दुकान में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने सूचना  मिलने के बाद मृतक दुकानदार का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा कर उसके वारिसों के हवाले कर दिया है। पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकूर ने बताया कि सूचना मिली थी कि पातलियो में सड़क के किनारे बहुत लोग एकत्र  हुए हैं। 
उन्होंने बताया कि जानकारी के अनुसार गोविंद उर्फ नानू पुत्र जयपाल निवासी गांव जसोवाल जिला देहरादून किराये की दुकान में सोता था। आज सुबह जब शटर खोला तो पाया कि गोंविद ने रस्सी से फंदा लगाकर आत्महत्या की है।
 पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जांच जारी है।