दशमेश रोटी बैंक ने 60 जरूरतमंद परिवारों को बांटा निशुल्क राशन
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन-- 09 अप्रैल
ऐतिहासिक गुरुद्वारा दशमेश अस्थान साहिब में आज दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा स्थापित दशमेश रोटी बैंक के माध्यम से जरूरमंद 60 परिवारों को निशुल्क महीने भर का राशन वितरित किया गया है। इस दौरान यहां विशेष तौर पर गरीब बच्चों को स्कूली जूत्ते व बैग समेत अन्य पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई। ताकि गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले इन बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में किसी भी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।
मीडिया से रूबरू हुए समिति के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि दशमेश सेवा सोसायटी द्वारा बीते 6 वर्षों से समाज सेवा में कार्य करते हुए प्रत्येक माह जरूरतमंद परिवारों को निशुल्क राशन मुहैया करवाया जा रहा है । जिसमें आटा चावल दाल चीनी नमक रिफाइंड तेल समेत अन्य खाद्य सामग्री शामिल है। इसी कड़ी में आज स्कूली बच्चों को भी जूते व स्कूल बैग समेत अन्य पाठ्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। ताकि गरीब बच्चे शिक्षा ग्रहण करने में किसी भी तरह की समस्याओं का सामना ना करें । उन्होंने कहा कि सोसायटी का प्रयास है कि प्रत्येक जरूरतमंद को आवश्यकता अनुसार मदद पहुंचाई जाए।