दरीणी स्कूल के वार्षिक उत्सव में बच्चों को नवाजा, पूर्ण राज्यत्व दिवस की भी दी बच्चों अभिभावकों को बधाई

दरीणी स्कूल के वार्षिक उत्सव में बच्चों को नवाजा, पूर्ण राज्यत्व दिवस की भी दी बच्चों अभिभावकों को बधाई

अक्स न्यूज लाइन शाहपुर 25 जनवरी : 

 विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी ताकि बच्चों को घर के नजदीक की पढ़ाई के अवसर मिल सकें। वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दरीणी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि विधायक केवल सिंह पठानिया ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सोच से शिक्षा में सुधार लाने के लिए पहली कक्षा से इंग्लिश विषय शुरू करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा प्रदेश सरकार गुणवत्ता शिक्षा प्रदान के लिए कृत संकल्प है। उन्होेंने कहा कि बच्चों को नैतिक शिक्षा प्रदान करने पर विशेष बल दिया जाएगा इसमें शिक्षकों का अहम योगदान रहेगा। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं तथा बच्चों को गुणवान बनाने से देश तथा समाज भी आगे बढ़ेगा।

  इस अवसर पर विधायक केवल सिंह पठानिया ने बच्चों तथा अभिभावकों को हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस की बधाई देते हुए कहा कि  25 जनवरी 1971 को तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांधी ने स्वयं शिमला आकर यहां के ऐतिहासिक रिज मैदान में एकत्रित हजारों हिमाचलवासियों के बीच हिमाचल को पूर्ण राज्य प्रदान करने की घोषणा की. जब यह घोषणा की गई तो रिज मैदान पर बर्फ के फाहे गिर रहे थे. इस तरह हिमाचल प्रदेश भारत का 18वां राज्य बनने का सौभाग्य मिला।

इससे पहले स्कूल के प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए स्कूल की वार्षिक गतिविधियों की विस्तार से जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए तथा मुख्यातिथि ने मेधावी बच्चों को पुरस्कार देकर भी सम्मानित किया।