भगवान श्री राम का जीवन हम सभी के लिए आदर्श - डॉ. शांडिल

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि भगवान श्री राम का जीवन का हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम से हम जीवन को उचित प्रकार से जीने का तरीका सीख सकते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम ने पग-पग पर सभी को अपने जीवन से प्रेरणा दी और यह सिद्ध किया कि सत्य के मार्ग पर चलकर ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। डॉ. शांडिल ने श्री जगदम्बा रामलीला मण्डल को अपनी ऐच्छिक निधि से 31 हजार रुपए देने की घोषणा की।
इस अवसर पर नगर निगम सोलन की महापौर ऊषा शर्मा, पार्षदगण, जोगिन्द्र केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष मुकेश शर्मा, प्रदेश खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम निदेशक मण्डल के सदस्य जतिन साहनी, रोगी कल्याण समिति के सदस्य विनीश धीर, कांग्रेस नेता पूनित नारंग, नवीन वर्मा, अंकुश सूद, रविन्द्र कंवर पाल, श्री जगदम्बा रामलीला मण्डल के निदेशक हरीश मारवाह, प्रधान धमेन्द्र ठाकुर व अन्य सदस्य, ज़िला चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार, तहसीलदार सोलन राजीव रान्टा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।