बुनाई एवं डिजाइनिंग प्रशिक्षण हेतु साक्षात्कार

बुनाई एवं डिजाइनिंग प्रशिक्षण हेतु साक्षात्कार
अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 19 अगस्त : 
बुनाई एवं डिजाइनिंग प्रशिक्षण केन्द्र, शास्त्री नगर कुल्लू के प्रभारी ने बताया की केन्द्रीय ऊन विकास बोर्ड, वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार द्वारा चार महिने का निशुल्क बुनाई एवं डिजाइन प्रशिक्षण, दिनांक 2 सितंबर 2024 से शुरू किया जा रहा है। इस  प्रशिक्षण हेतु साक्षात्कार दिनांक 31 अगस्त 2024 को बुनाई एवं डिजाइनिंग प्रशिक्षण केन्द्र, शास्त्री नगर कुल्लू में प्रातः 10 बजे आयोजित जाएगा। प्रशिक्षणार्थी व्यस्क, पढ़ा लिखा व भिज्ञ होना चाहिए। प्रशिक्षणार्थी को प्रशिक्षण की अवधि में कार्य दिवसों के आधार पर 125/- प्रतिदिन वजीफा दिया जाएगा । प्रशिक्षणार्थी महिला एवं पुरुष कोई भी हो सकता है।

अतः इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन आधार प्रमाण पत्र, पासपोर्ट फोटो, बैंक खाता न०, आयु प्रमाण पत्र व योग्यता तथा बुनाई का अनुभव के साथ दिनांक 30 अगस्त 2024 तक इस कार्यालय में दे सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर 01902-225915 पर संपर्क किया जा सकता है.