डाक विभाग ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले 100 कर्मचारियों को नवाजा..

डाक विभाग ने उल्लेखनीय कार्य करने वाले 100 कर्मचारियों को नवाजा..

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 20 मार्च :  
डाक विभाग ने  जिला मुख्यालय में विभाग में उल्लेखनीय कार्य  करने वाले कर्मचारियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में विभागीय कर्मचारियों के अलावा विभाग की योजनाओं को लोगों तक पहुँचाने वाले विभागीय एजेंटस को भी  सम्मानित किया गया।

 मीडिया से बात करते हुए कार्यक्रम में विशेष रूप से पहुँचे निदेशक डाक सेवाएं हिमाचल प्रदेश शिमला सर्कल बिशन सिंह ने बताया कि इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में विभाग के सभी उन कर्मचारियों को सम्मानित किया जा रहा है जिन्होंने विभाग योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाया है खासकर सिरमौर जैसे दुदराज इलाके में भी अपनी अच्छी सेवाएं प्रदान की है। उन्होंने कहा कि सिरमौर जिला में विभाग के कर्मचारियों और बचत योजनाओं से जुड़ी महिला एजेंट ने बीते एक वर्ष में सराहनीय कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर विभाग के कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना जाता है ताकि उनका मनोबल बढ़ाकर आने वाले समय मे वह और बेहतरीन काम कर सके। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों और एजेंट ने लोगों को बचत योजना से जुड़ने के लिए प्रेरित किया है जिससे उनका भविष्य भी सुरक्षित होगा उन्होंने कहा कि  कार्यक्रम के दौरान करीब 100 कर्मचारियों और एजेंट को यहां सम्मानित किया जा रहा है।