ज्यादा मीठे की मिठास से डायबिटीज होता है: डा. निशा

ज्यादा मीठे की मिठास से  डायबिटीज होता है: डा. निशा

नाहन, 14 नवंबर : डायबिटीज दिवस पर श्री साई ग्रुप ऑफ़  हॉस्पिटल्स में आयोजित एक  जागरूकता शिविर में जनरल फिजिशियन डॉ निशा शर्मा ने बताया की डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसके लक्षण बहुत देर से दिखाई देते है तो डायबिटीज के प्रति सभी को जागरूक रहना चाहिए और समय समय पर अपने टैस्ट करवाने चाहिए।  ताकि डायबिटीज के प्रभावों को समय रहते कण्ट्रोल किया जा सके।  डा. निशा ने बताया की डायबिटीज सम्बंधित लोगो की कुछ शंकाएँ होती है कि दवाईयं खाने से किडनी पर बुरा प्रभाव पड़ता है परन्तु ऐसा नहीं है बल्कि यदि आप मधुमेह को नजऱअंदाज़ करते है और समय से उपचार नहीं करवाते तो मरीज केअन्य अंगंों पर इसक ा बुरा असर   पडऩा शुरू हो जाता है।  उन्होंने कहा की प्रत्येक व्यक्ति को अपने रूटीन चेकअप करवाते रहने चाहिए और जिन व्यक्ति को शुगर है उन्हें समय समय पर डायबिटीज सम्बंधित चेकअप करवाने चाहिए। अस्पताल की तीन शाखाओं में 14 से 23 नवंबर तक मधुमेह सम्बंधित टैस्टों पर विशेष छूट दी जा रही है। श्री साई अस्पताल नाहन, श्री साई पॉली क्लिनिक काला अम्ब , श्री साई एम एस एच नाहन पक्का टैंक में डायबिटीज जागरूकता सप्ताह मनाया जा रहा है।  इस दौरान इन सभी शाखाओं में मधुमेह रोग के प्रति लोगों को जागरूक किया जायेगा। साथ ही डायबिटीज सम्बंधित लैब टेस्टों पर विशेष छूट रहेगी। डॉ निशा ने बताया की श्री साई अस्पताल में 24 घंटे  इमरजेंसी सेवा में उप्लब्ध है किसी भी प्रकार की मेडिकल इमरजेंसी में मरीज अस्पताल की उच्स्तरीये स्वास्थ्य सेवा का लाभ ले सकते है।  डायबिटीज के इस विशेष शिविर में सभी लोग अपना चेकअप करवाए और विशेषज्ञ से परामर्श लें।