जोगीबन और बोहलियों में 19 जनवरी को पावर कट लाइट रहते कर लें आवश्यक कार्य
अक्स न्यूज लाइन नाहन,18 जनवरी :
33kV गिरीनगर नाहन लाइन पर आवश्यक मरम्मत कार्य के कारण 19 जनवरी, रविवार को नाहन क्षेत्र के जोगीबन, बोहलियों और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए नाहन के सहायक अभियंता ने कहा कि यह शटडाउन जरूरी मरम्मत कार्य के लिए किया जा रहा है।
बिजली विभाग ने जनता से अपील की है कि मरम्मत कार्य के दौरान असुविधा के लिए सहयोग करें। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया कि यह शटडाउन केवल मौसम की अनुकूलता के अनुसार ही लागू किया जाएगा।
बिजली विभाग ने क्षेत्रवासियों से अनुरोध किया है कि बिजली बाधित रहने के दौरान किसी भी असुविधा से बचने के लिए पहले से आवश्यक तैयारी कर लें।