मतरालियों में 12.5 ग्राम हेरोइन पकड़ी, आरोपी धरा पुलिस ने
अक्स न्यूज लाइन नाहन,19 जनवरी :
पांवटा ब्लॉक में पुलिस की एसआईयू टीम ने गांव कुंजा मतरालियों में स्टोन क्रशर के नजदीक उत्तराखंड निवासी के कब्जे से 12.5 ग्राम हेरोइन बरामद की है।\
पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि आरोपी मंसूर अली पुत्र वाजिद अली निवासी कुंजा ग्रांट डा ढलीपुर के कब्जे से 12.5 ग्राम हेरोइन बरामद है। आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।