उपायुक्त ने जेएनवी ठियोग का किया औचक निरीक्षण
उन्होंने स्कूली बच्चों को खूब मेहनत करने की बात कही और खेलों में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी आपस में कक्षा में पढ़ाए जाने वाले विषयों पर चर्चा किया करें। उन्होंने बच्चों को शब्दकोश को पढ़ने की आदत को विकसित करने का भी आहवान किया।
पर्याप्त लाइट लगाने के निर्देश
उपायुक्त ने मैस और अध्ययन स्थलों पर पर्याप्त लाईट लगाने के निर्देश स्कूल प्रबंधन को दिए । औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि हॉल के मुताबिक लाईट पर्याप्त नहीं थी। ऐसे में रात के समय पढ़ाई करने के लिए बच्चों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा था।
बॉयज हॉस्टल का किया निरीक्षण
उपायुक्त स्कूल के अरावली बॉयज हॉस्टल भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने हास्टल में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और हॉस्टल की दैनिक गतिविधि के बारे में छात्रों से जानकारी ली। छात्रों ने उपायुक्त के सभी सवालों के जवाब दिए। हॉस्टल के अंदर सफाई व्यवस्था एक दम सही पाई गई।
मुख्य मार्ग से स्कूल तक सड़क पक्का करने के निर्देश
औचक निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मुख्य मार्ग से स्कूल परिसर तक सड़क की मेटलिंग की जानी है। उपायुक्त ने एसडीएम को निर्देश दिए कि आगामी 15 दिनों में उक्त मार्ग का एस्टीमेट तैयार कर उनके कार्यालय में भेजे ताकि आगामी कारवाई अमल में लाई जाए।
कूड़ा निस्तारण की समस्या का भी होगा स्थाई समाधान
स्कूल प्रबंधन ने बताया कि स्कूल के कूड़ा निस्तारण के लिए कोई ठोस नीति नहीं है। ऐसे में उपायुक्त ने एसडीएम को निर्देश दिए कि स्कूल परिसर से कूड़ा एकत्रित करने के लिए वाहन को भेजा जाए ताकि सही जगह पर कूड़ा पहुंच सके और स्कूल परिसर में किसी भी प्रकार की गंदगी न फैल सके।
इस अवसर पर एडीसी अभिषेक वर्मा, एसडीएम ठियोग मुकेश शर्मा, एसी टू डीसी गोपाल चंद शर्मा, जिला भाषा अधिकारी अनिल हारटा सहित स्कूल स्टाफ व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।