24 फरवरी को कांगड़ा में होगी LIC अभिकर्ताओं की आमसभा,कार्यकारी अध्यक्ष यशपाल ठाकुर ने नाहन में दी जानकारी
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 22 फरवरी
जिला मुख्यालय नाहन में लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ़ इंडिया शिमला मंडल के कार्यकारी अध्यक्ष यशपाल ठाकुर ने बताया कि 24 फरवरी को कांगड़ा में LIC अभिकर्ताओं की आमसभा होनी सुनिश्चित हुई है। उन्होंने बताया कि बीते तीन वर्षों से LIAFI की आम सभा नहीं हो पाई थी जिस पर चर्चा की जाएगी।
इसके साथ साथ LIC के CM और ZM क्लब मेंबर्स की सदस्यता को लेकर भी विचार विमर्श किया जाना है। इसलिए उन्होंने सभी CM और ZM क्लब मेंबर्स से आह्वान करते हुए कहा कि इस महा समेलन में शामिल होकर इस सम्मेलन को सफल बनाए ताकि आगामी योजना तैयार की जा सके। उन्होंने बताया कि आमसभा के दौरान LIAFI शिमला मंडल कार्यकारिणी के चुनाव भी किए जा