अक्स न्यूज लाइन मंडी 9 जनवरी :
नेहरू युवा केंद्र एवं खेल मंत्रालय के तत्वावधान में अंतर राज्य युवा आदान-प्रदान पांच दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिन डॉ सुनील ठाकुर प्रोफेसर सरदार वल्लभभाई पटेल विश्वविद्यालय ने हिमाचल प्रदेश की भौगोलिक स्थिति, शिक्षा, कौशल विकास के बारे में विस्तार से बताया । कार्यक्रम के दूसरे सत्र में ग्राम प्रधान शुभम शर्मा ने हिमाचल प्रदेश की पंचायत राज प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया तृतीय सत्र में मंजुला कुमारी(उपनिदेशक सूचना एवं जन संपर्क विभाग) ने हिमाचल प्रदेश की जीवन शैली एवं कार्यशैली के बारे में विस्तार से बताया। नेहरू युवा केंद्र मंडी की जिला युवा अधिकारी भारती मोगरा जी ने कार्यक्रम का उद्देश्य को विस्तार से बताया कि विभिन्न राज्यों के युवाओं के बीच सांस्कृतिक, शैक्षिक और सामाजिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना है। यह कार्यक्रम युवाओं को एक-दूसरे के राज्यों की संस्कृति, भाषा, और परंपराओं के बारे में जानने का अवसर प्रदान करता है, जिससे वे आपसी समझ और सहयोग को बढ़ा सकें। इसके अलावा, यह विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं की क्षमताओं को भी उभारने के लिए एक मंच प्रदान करता है।
पांच दिवसीय समारोह के प्रथम दिवस में नेहरू युवा केंद्र मंडी के पदाधिकारी और हिमाचल पंचायती राज से ग्राम प्रधान तथा विभिन्न राज्यों से आये युवा उपस्थित रहे, जिन्होंने इस कार्यक्रम के महत्व और उद्देश्यों पर चर्चा की।