कर्मचारियों की वार्षिक जीपीएफ स्टेटमेंट वेबसाइट पर उपलब्ध

कर्मचारियों की वार्षिक जीपीएफ स्टेटमेंट वेबसाइट पर उपलब्ध
अक्स न्यूज लाइन शिमला 3 जुलाई : 
प्रधान महालेखाकार (लेखा व हकदारी), हिमाचल प्रदेश शिमला के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार के सामान्य भविष्य निधि अभिदाताओं को वर्ष 2024-25 की वार्षिक विवरणियां आहरण एवं संवितरण अधिकारियों द्वारा डाउनलोड करने के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार की वेबसाइट www.himkosh.nic.in     पर उपलब्ध करवा दी गई है।

सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी अपने कार्य क्षेत्र में आने वाले सभी कर्मचारियों की वर्ष 2024-25 की जीपीएफ स्टेटमेंट के अथशेष को अपने वेतन बिल रजिस्टर में आवश्यक प्रविष्टी करने के उपरांत सभी कर्मचारियों को यथाशीघ्र प्रदान कर इस कार्यालय को सूचित करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने कहा कि खाता धारक एवं आहरण एवं संवितरण अधिकारी अपने वार्षिक जीपीएफ स्टेटमेंट में दर्शाए गए आंकड़ों की जांच कर लें और यदि उसमें कोई त्रुटि लगे तो वार्षिक जीपीएफ स्टेटमेंट की प्राप्ति से तीन माह के भीतर प्रधान महालेखाकार कार्यालय की वेबसाइट www.aghp.cag.gov.in     में शिकायत एवं सुझाव बॉक्स में दर्ज करें तथा  agaehimachalpradesh@cag.gov.in पर ईमेल करें अथवा पत्राचार द्वारा इस कार्यालय को सूचित करें।