जिला हमीरपुर के 5 विधानसभा क्षेत्रों में होंगे कुल 532 मतदान केंद्र: अमरजीत सिंह
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 27 अप्रैल :
अमरजीत सिंह ने बताया कि जिले में 18 मतदान केंद्रों को मॉडल पोलिंग स्टेशन बनाया जाएगा। इनमें भोरंज विधानसभा क्षेत्र के 4 मतदान केंद्र भोरंज-1, भोरंज-2, जाहू-2 और भकेड़ा, सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के 4 मतदान केंद्र बनाल, सुजानपुर-2, मिहंदपुरा-1 और कुठेड़ा, हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के 3 मतदान केंद्र हमीरपुर-5, हमीरपुर-7 और चंगर, बड़सर विधानसभा क्षेत्र के 3 मतदान केंद्र बणी-2, जौड़े अंब और हरसौर, नादौन विधानसभा क्षेत्र के 4 मतदान केंद्र पालवीं, दसवीं-1, दसवीं-2 और गाहली-2 शामिल है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पांचों विधानसभा क्षेत्रों के दो-दो मतदान केंद्र केवल महिला अधिकारियों-कर्मचारियों और एक-एक मतदान केंद्र केवल युवा अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा ही संचालित किए जाएंगे। जिले के एक मतदान केंद्र पर केवल दिव्यांग अधिकारी-कर्मचारी ही अपनी सेवाएं देंगे।
अमरजीत सिंह ने बताया कि जिले के सभी 532 मतदान केंद्रों पर तैनात होने वाले पीठासीन अधिकारियों, सहायक पीठासीन अधिकारियों और मतदान अधिकारियों का पहले दौर का पूर्वाभ्यास पूर्ण कर लिया गया है।