जिला के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी. जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन -- 01 फरवरी
जिला सिरमौर के ऊपरी इलाकों में लगातार बर्फबारी का दौर जारी है । वहीं मैदानी इलाकों में भारी बारिश से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। चूड़धार व हरिपुरधार में सीजन की पहली बर्फबारी से किसानों बागवानों के भी चेहरे खिले है । तो दूसरी और जिला प्रशासन में बर्फबारी व भारी बारिश को देखते हुए एडवाइजरी जारी की है और लोगों से अनावश्यक घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।
डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि जिला के ऊपरी इलाके चूड़धार व हरिपुरधार क्षेत्र में बर्फबारी को देखते हुए पीडब्ल्यूडी विभाग समेत खाद्य पूर्ति विभाग को तैयार रहने के लिए कहा गया है । हेवी स्नोफॉल होने पर पीडब्ल्यूडी विभाग अपने कर्मियों के साथ मशीनरी को मौके पर तैनात करें ताकि रेस्टोरेशन का कार्य समय रहते शुरू किया जा सके ।
इसके अलावा जो इलाके बर्फबारी से कटते हैं वहां खाद्य पदार्थ पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो इसको लेकर भी आवश्यक निर्देश दिए गए हैं । उन्होंने लोगों से अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलने की अपील की है।