अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 22 मार्च :
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (NDMA) द्वारा आयोजित मोबाइल वैन जागरूकता अभियान जिला कुल्लू में विभिन्न स्थानों पर संचालित किया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य स्थानीय जनता को भूकंप, भूस्खलन, बाढ़, अग्निकांड और अन्य आपदाओं से बचाव और तैयारी के बारे में जागरूक करना है।
इस अभियान के अंतर्गत मोबाइल वैन ने कसोल, मणिकर्ण, बंजार बस स्टैंड, राजकीय महाविद्यालय बंजार, पतलीकूहल, मनाली मॉल रोड, सोलांग ग्राउंड, पॉलिटेक्निक कॉलेज और आईटीबीपी 2nd BN बबेली इत्यादि स्थानों को कवर किया गया । इस अभियान के दौरान ऑडियो-वीडियो माध्यमों से जागरूकता सत्र आयोजित किए जा रहे हैं, जिसमें आपदा प्रबंधन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी दी जा रही है।
जनसाधारण की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी करवाई जा रही है, जिसमें सही उत्तर देने वाले प्रतिभागियों को कैप और टी-शर्ट उपहारस्वरूप प्रदान किए जा रहे हैं। स्थानीय प्रशासन और विभिन्न संस्थानों का भी इस अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
कल इस जागरूकता अभियान का अंतिम दिन होगा, जिसमें विभिन्न स्थानों पर जागरूकता गतिविधियां संपन्न होंगी। प्रशासन की ओर से सभी नागरिकों से अपील की जाती है कि वे इस अभियान में भाग लेकर आपदा से बचाव और सुरक्षित जीवन के लिए आवश्यक जानकारी प्राप्त करें।