अक्स न्यूज लाइन मण्डी 25 मई :
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मण्डी के विभिन्न क्षेत्रों की जनसभाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को हिमाचल में मिले अपार जनसमर्थन से कांग्रेस सकते में हैं। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री के लिए निर्धारित पड्डल मैदान को बुक करवा लिया और कहा कि बहुत बड़ी रैली करने वाली हैं। क्योंकि उन्हें लगा कि प्रधानमंत्री अंतिम दौर में आएंगे। इसके लिए 27 से 29 मई के लिए पड्डल मैदान बुक करवा लिया। जिससे नरेन्द्र मोदी की रैली ही न हो पाए, लेकिन उनसे 23-24 मई की बुकिंग रह गई। जिस तारीख़ में नरेन्द्र मोदी की ऐतिहासिक रैली हुई। जिसे देखकर अब कांग्रेसी पड्डल में रैली करने की हिम्मत ही नहीं हो रही है। कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि अब हम रैली का मैदान बदल रहे हैं। अब वह कुल्लू में रैली करने जा रहे हैं। कांग्रेस के नेताओं ने प्रधानमंत्री की चौथाई भीड़ भी न जुटा पाने से हाथ खड़े कर दिये। इसलिए मैदान बुक करवा करके कांग्रेस अब रैली से ही भगा रही है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि नरेन्द्र मोदी ने देश के साथ-साथ हिमाचल के लिए शानदार काम कर रहे हैं। आज अटल टनल से लाहौल पहुंचने में घंटों के बजाय मिनटो का समय लगता है। मंडी और मनाली से चंडीगढ़ पहुँचने में अब आधा से ज़्यादा समय बच रहा है। आज लोग मिलते हैं तो कहते हैं कि एक दिन में चंडीगढ़ से काम निपटाकर घर वापसी का यह सपना नरेन्द्र मोदी की वजह से साकार हुआ। आगे भी कनेक्टिविटी के क्षेत्र में ऐतिहासिक काम होंगे प्रदेश का कोना-कोना इसी तरह जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि भूभू-जोत टनल के निर्माण की बात करने वाले कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य केंद्र को गाली दे रहे हैं केंद्र सरकार से सहयोग लाकर इस टनल को बनायेंगे भी। यह बात हास्यास्पद है। जिस तरह से अटल टनल और बाक़ी टनल्स बनी हैं। उसी तरह से यह टनल भी बनेगी। इस दौरान उन्होंने कौल सिंह पर चुटकी लेते हुए कहा कि मुझको भला बुरा कहने के बजाय अब उन्हें आराम करना चाहिए। उन्हें उनके ही दो चेलों ने दो-दो बार पटखनी दी है। उन्होंने कहा कि मण्डी की यूनिवर्सिटी का कैंपस द्रंग में बनना था। जिसे इस सरकार ने रोक दिया। अगर यूटा कैंपस बन जाता तो यहां पांच हज़ार बच्चे पढ़ रहे होते। लेकिन सरकार के बदले की नीति के कारण यह नहीं हो पाया है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि इस बार ताला बाज़ सरकार को सबक़ सिखाना है। जो सरकार बंद करने की आदी है, प्रदेश के लोगों को ऐसी सरकार को ही बंद करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मण्डी के कांग्रेस प्रत्याशी मण्डी के विकास को रोकने के लिए किसी गई तालबाज़ी में शामिल हैं। वह कहते हैं कि ऐसे नहीं बनती है यूनिवर्सिटी, तो वही बता दें कैसे बनती हैं यूनिवर्सिटी। इतने दिन सत्ता में किसी न किसी तरह का उनका हस्तक्षेप रहा आख़िर क्यों नहीं बनवाई यूनिवर्सिटी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अब प्रदेश के लोग कांग्रेस के इस ठगी को समझ गये हैं इसलिए वह कांग्रेस को इस बार के चुनाव में शून्य से आगे नहीं बढ़ने देंगे। मण्डी में आयोजित विभिन्न रैलियों में मण्डी प्रत्याशी कंगना रनौत, द्रंग विधायक पूर्णचंद, ब्रिगेडियर ख़ुशाल ठाकुर और अन्य स्थानीय पदाधिकारी और नेता और भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।