सिरमौर भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष बने....... रणबीर ठाकुर
लाइन ..नाहन 01 जुलाई - 2023
हिमाचल प्रदेश में सिरमौर जिला भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष रणबीर ठाकुर को भाजपा संगठन में बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के कार्यक्रम *मेरा बूथ सबसे मजबूत* के अंतर्गत रणवीर ठाकुर को राजस्थान के अजमेर जिला ने किशनगढ़ विधानसभा बोरडा मंडल में अल्प कालीन विस्तारक लगाया गया है
इससे पूर्व रणवीर ठाकुर को 27 जून को मोदी जी से संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए मध्यप्रदेश के भोपाल भेजा गया था। इस कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन के पश्चात रणबीर ठाकुर को राजस्थान राज्य में किशनगढ़ विधानसभा के बोरडा मंडल में अल्पकालीन विस्तार की जिम्मेदारी दी गई है।
सिरमौर जिला में हरिपुरधार के निकट थौला गांव के निवासी रणवीर ठाकुर बचपन से ही संगठन से जुड़े हैं और भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष पद की कमान संभाले हुए हैं। युवा भाजपा नेता रणबीर ठाकुर लगातार संगठन की गतिविधियों से जुड़े रहते हैं और हाल ही में इन्होंने हिमाचल प्रदेश भाजपा के राज्य संगठन मंत्री सिद्धार्थम के नेतृत्व में मध्य प्रदेश गए प्रदेश के 34 सदस्यीय दल के साथ भोपाल जाकर नरेंद्र मोदी से संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। वहीं से प्रदेश संगठन मंत्री सिद्धार्थम द्वारा रणवीर ठाकुर को राजस्थान के अजमेर जिले में किशनगढ़ विधानसभा के बोरडा मंडल में अल्प कालीन विस्तारक के रूप में भेजा गया है।
रणबीर ठाकुर ने बताया कि वहां 1 सप्ताह के प्रवास के दौरान वह हर बूथ का दौरा करेंगे और मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत वहां केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याण योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ बूथ के सशक्तिकरण के लिए युवाओं में पार्टी के प्रति नई चेतना जगाने का कार्य करेंगे।
रणबीर ठाकुर ने बताया कि वह इस दौरान प्रत्येक बूथ पर फोटोयुक्त बूथ समिति का निर्माण करेंगे और बूथ के कार्यकर्ताओं और मतदाताओं के व्हाट्सएप ग्रुप का निर्माण करेंगे और साथ में अधिक से अधिक युवा शक्ति को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने का कार्य करेंगे ताकि मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत भारतीय जनता पार्टी को मजबूती दिलाई जा सके। उन्होंने बताया कि इसके साथ ही वह हर बूथ पर संगठनात्मक कार्य की समीक्षा भी करेंगे ताकि 2024 में केंद्र में मोदी सरकार के मिशन रिपीट को कामयाब बनाया जा सके।