अक्स न्यूज लाइन केलांग 25 सितम्बर :
भारत की जनगणना की प्रक्रिया को जिला लाहौल स्पीति में आरंभ करने और राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर को अद्यतन करने की तैयारियों को लेकर केलांग मुख्यालय में उपायुक्त राहुल कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में डॉक्टर सत्येंद्र कुमार गुप्ता उपनिदेशक जनगणना कार्य निदेशालय हिमाचल प्रदेश, उत्कर्ष यादव सहायक निदेशक, एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा, तहसीलदार रमेश राणा, राजेश कुमार अन्वेषक सहित राजस्व विभाग के अधिकारी व फील्ड कर्मचारी मौजूद रहे।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने कहा कि जैसे ही प्रदेश में भी जनगणना की प्रक्रिया शुरू होगी तो ज़िला में भी प्रत्येक परिवारों से मिलना , प्रत्येक घर तथा उसमें रहने वाले लोंगों की सूची तैयार करना तथा सबको मिलाकर जनसंख्या गणना के लिए अलग-अलग प्रश्नावली तैयार करना का कार्य महत्वपूर्ण रहेगा। लिहाज़ा इस महत्वपूर्ण कार्य से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों को जनगणना प्रक्रिया से जुड़ी तमाम बारीकियों का ज्ञान बेहद जरूरी रहेगा।
डॉ सतेंद्र कुमार गुप्ता उपनिदेशक ने बताया की डेटा संकलन के लिए मोबाइल ऐप और निगरानी के लिए केन्द्रीय पोर्टल का इस्तेमाल के लिए, जनगणना कार्य के लिए लगाए जाने वाले कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा ताकी जनसंख्या गणना का काम गुणवत्ता के साथ तीव्रता से होगा।
सहायक निदेशक उत्कर्ष यादव ने
प्रसंस्करण के काम में समय की बचत,आंकड़ों के संकलन के लिए मोबाइल एप का इस्तेमाल व जनगणना निगरानी और प्रबंधन पेार्टल, जनगणना कार्य को लेकर जिला की कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और संभावित चुनौतियों तथा कार्यान्वयन नीति और लक्ष्य को लेकर अहम मुद्दों पर भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी। बैठक में अधिकारियों व फील्ड कर्मियों की शंकाओं का समाधान भी किया गया।