हमीरपुर 01 फरवरी। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय टौणी देवी ने बुधवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जंदड़ू और पौहंज में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत विद्यार्थियों, विशेषकर छात्राओं के लिए कॅरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श शिविर आयोजित किए।
इस अवसर पर बाल विकास परियाजना अधिकारी सुकन्या कुमारी ने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में विद्यार्थियों के लिए कॅरियर का सही चयन बहुत जरूरी है। कई बार गलत चयन के कारण युवाओं का भविष्य बर्बाद हो जाता है और वे जीवन में अपेक्षित सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं। उन्होंने कहा कि अक्सर विद्यार्थी अपने कॅरियर को लेकर दुविधा में होते हंै और वे अपने लिए सही कॅरियर का चयन नहीं कर पाते हैं। इसको देखते हुए ही महिला एवं बाल विकास विभाग विद्यार्थियों के लिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत कॅरियर मार्गदर्शन एवं परामर्श शिविर आयोजित कर रहा है।
इस मौके पर मनोविज्ञानी शीतल वर्मा ने भी किशोरियों का मार्गदर्शन किया। इन कार्यक्रमों में डेढ़ सौ से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।