छात्र राघव की मौत का मामला : परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर जड़े आरोप, पुलिस में की शिकायत

छात्र राघव की मौत का मामला : परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर जड़े आरोप, पुलिस में की शिकायत
अक्स न्यूज लाइन पांवटा साहिब 30 नवम्बर : 
 
पांवटा साहिब के निजी शिक्षण संस्थान गुरु नानक मिशन स्कूल के छठी कक्षा के 12 साल के छात्र राघव की मौत के मामले में परिजनों  मीडिया में स्कूल व अस्पताल प्रबंधन  के  खिलाफ इस मामले लापरवाही बरतने के आरोप लगाए हैं। राघव के परिजनों ने इस मामले की लिखित शिकायत पांवटा पुलिस थाने में भी की है। उधर स्कूल व अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों ख़ारिज करते हुए पुलिस जांच में सहयोग की बात कही है।
 
स्कूल प्रबंधन ने इलाज के लिए निजी अस्पताल भेजा था। जहां डॉक्टरों को टीम ने छात्र को मृत पाया। उधर स्कूल परिसर पहुंचे राघव के परिजनों ने बिलखते हुए कहा कि उनके बेटे को किसी किस्म की कोई बीमारी नही थी। मामले में पुलिस जांच में जुटी है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। डीएसपी अदिति सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि राघव मामले में परिजन  गुरदीप सिंह की लिखित शिकायत मिली है। लापरवाही बरतने के आरोप लगाए गए हैं। मामले में गहनता से जांच जारी है।