कबड्डी खिलाड़ी अंजली राणा ने फिर मनवाया लौहा,राष्ट्रीय स्तर की अंडर.19 क बड्डी प्रतियोगिता में हुआ चयन

कबड्डी खिलाड़ी अंजली राणा ने फिर मनवाया लौहा,राष्ट्रीय स्तर की अंडर.19 क बड्डी प्रतियोगिता में हुआ चयन

अक्स न्यूज लाइन नाहन , 30 नवम्बर :

हरिपुरधार के जमा दो स्कु ल की होनहार कबड्डी खिलाड़ी अंजली राणा ने एक बार फिर से अपनी प्रतिभा का लौहा मनवाया है। अंलली ने इस बार राष्ट्रीय स्तर की पर अंडर-19 कबड्डी प्रतियोगिता के लिए चयनित होकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। काबिले जिक्र है कि यह दूसरा अवसर है कि जब अंजली का चयन राष्ट्रीय स्तर पर हुआ है। इससे पहले अंजली का अंडर 14 में भी राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। 

हिमाचल प्रदेश टीम के चयनित खिलाडिय़ों का प्रशिक्षण शिविर 1 दिसंबर से नालागढ़ में आयोजित होगा। यह शिविर खिलाडिय़ों को आगामी प्रतियोगिता के लिए तैयार करेगा। 8 दिसंबर से हरियाणा के भिवानी में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में टीम भाग लेगी।
अंजली के पिता राजेंद्र राणा और माता उर्मिला, हरिपुरधार में  होटल का व्यवसाय हैं।

मिली जानकारी के अनुसार अंजली का खेलों में रू झान परिवार के सहयोग और शिक्षकों के मार्गदर्शन से संभव हुआ है। उनके छोटे भाई ध्रुव राणा जो वर्तमान में अंडर-14 वर्ग में राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग ले चुका है। अंजली के माता.पिता ने अपनी बेटी की उपलब्धि पर कहा कि यह हमारेलिए गौरव का क्षण है। हमारी बेटी ने यह दिखा दिया कि मेहनत और लगन से कुछ भी संभव है।

स्कुल के प्रिंसिपल कमल चौहान ने अंजली की सफलता पर खुशी जताते हुए बताया कि अंजली की उपलब्धि स्कूल और पूरे क्षेत्र के लिए गौरव के क्षण है। यह छात्रों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगें। उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे अपनी सफलता का सिलसिला राष्ट्रीय स्तर पर जारी रखेंगी। स्कूल के शिक्षकों कमल चौहान,जेपी पेजटा,अनिल ठाकुर,पूजा ठाकुर,रामकला सूर्य व सुरेंद्र सूर्य ने अंजली की इस उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं।