नाहन:समाजसेवी अश्विनी चौधरी का हार्ट अटैक से निधन, 11 बजे होगा अंतिम संस्कार..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 23अक्तूबर :
शहर के समाज सेवी लोगों के दुःख सुख में साथ देने में सदैव तत्पर रहे 51 वर्षीय अश्विनी चौधरी का बीती रात अचानक हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया। अचानक हुए निधन से उनके परिजनों व मित्र गहरे सदमे में है ।
पेशे से व्यापारी स्वर्गीय अश्विनी चौधरी हमेशा सामाजिक एंव धार्मिक कार्यों में बढ चढकर हिस्सा लिया । उनके भाई मनोज चौधरी ने बताया कि बीती रात तबियत खराब होने पर अश्विनी चौधरी खुद स्कुटी चला कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल गये लेकिन हार्ट अटैक के कारण उनका निधन हो गया।
शहर की कई सामाजिक व धार्मिक।संस्थाओं ने गहरा शोक जताया है और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की है ।
स्वर्गीय चौधरी का अंतिम संस्कार गुरुवार को 11 बजे मोक्ष धाम में होगा।