चिड़ावाली में बिजली चोरी का मामला, विभाग ने नोटिस थमाया

चिड़ावाली में बिजली चोरी का मामला, विभाग ने नोटिस थमाया

अक्स न्यूज लाइन नाहन ,24 सितम्बर :

शहर के चिड़ावाली इलाके में सर्विस लाइन से सीधे कनेक्शन जोड़ कर बिजली चोरी करने वाले व्यक्ति को  बिजली विभाग ने  भारतीय विधुत अधिनियम 2003 की धारा 126 तहत बिजली चोरी के मामले में नोटिस भेजा है। विभाग के एसडीओ ने जारी एक बयान में बताया कि चिड़ा वाली निवासी सुल्तान पुत्र  वाहिद खान ने अपने घर पर पानी लिफ्ट करने के लिए सर्विस लाइन से सीधे बिजली चोरी करते हुए मोटर 
चलाने के लिए कनेक्शन ले रखा था । एसडीओ ने बताया कि विभाग के जेई गौरव शर्मा व टी मेट सूरज धीमान ने मौके पर जा कर करवाई की ओर यह पाया की बिजली चोरी की जा रही है। उन्होंने बताया कि बिजली चोरी के मामले में विभाग को 22,922/- रुपये का नुकसान आंका गया है बिजली चोरी करने वाले व्यक्ति को नोटिस जारी कर कहा गया है कि 3 दिन के भीतर उक्त राशि जमा कर दें अन्यथा विभागीय कारवाई होगी।