चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट भ्रमण के साथ ज्ञान कर रहे अर्जित, - ऐतिहासिक भवनों, स्थलों पर पहुंच कर खुश हो रहे चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट
2 जनवरी को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट वाॅल्वो बस में शिमला से चंडीगढ़ तक सफर किया। इस दौरान पिंजौर में 17 वीं शताब्दी में बने यादवेंद्र गार्डन में घूमें। यहां की सुदंरता की देख कर बच्चे काफी खुश हुए ।चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को गार्डन के इतिहास के बारे में जानकारी दी गई। 2 से लेकर 4 जनवरी तक बच्चें हिमाचल भवन चंडीगढ़ में ही ठहरें।
तीन जनवरी को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को हाॅप ऑन हाॅप ऑफ बस के माध्यम से सुखना लेक, राॅक गार्डन, केपिटल काॅम्पलेक्स, रोज गार्डन और पंजाब विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। 4 जनवरी को चिल्ड्रन आफ द स्टेट एलांटे माॅल, चंडीगढ़ म्यूजिम एंड आर्ट गैलरी , और सेक्टर 17 चंडीगढ़ के बाजार में भ्रमण किया।
5 जनवरी को शताब्दी ट्रेन के माध्यम से चंडीगढ़ से से न्यू दिल्ली चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रेल यात्रा के महत्व को समझा एंव शताब्दी ट्रेन में उपल्ब्ध करवाए जाने वाले पोष्टिक भोजन का भी आंनद लिया। दिल्ली में प्रस्तावित सभी पर्यटन स्थलों पर हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम की वाॅल्वो बस के माध्यम से चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट ने भ्रमण किया।
6 जनवरी को राजघाट, लाल किला, कुतुब मीनार और इंडिया गेट चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट ने देखा। इनकी ऐतिहासिक महत्वता के बारे में सभी ने जानकारी हासिल की। सात जनवरी को आगरा स्थित ताजमहल भी निहारा । इस दौरान बच्चे ताजमहल की खूबसूरती को देखकर स्तब्ध रह गए । 8 जनवरी को राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (चिढ़िया घर), राष्ट्रीय विज्ञान संग्राहलय, नार्थ और साउथ ब्लाॅक और अन्य ऐतिहासिक स्थलों में भ्रमण किया।
चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट भ्रमण के दौरान काफी आंनद महसूस कर रहे है। घूमने के साथ साथ उन्हें काफी ज्ञान वर्धक चीजों के बारे में पता भी चल रहा है, जो ऐतिहासिक भवन और स्थलों के बारे में किताबों में पढ़ते है। उन्हें प्रत्यक्ष देखने का मौका भी चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट को मिला है।
मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खु स्वयं भ्रमण दल के बारे में पल पल फीडवैक ले रहें । ताकि बच्चों को बेहतरीन सुविधाएं मुहैया करवाई जा सके।