चिट्टा विरोधी जंग को जन आंदोलन का रूप देगी मैगा वॉकथॉन: सुनील शर्मा बिट्टू
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 15 दिसंबर :
इसी कड़ी में 16 दिसंबर को हमीरपुर में भी मैगा वॉकथॉन आयोजित की जा रही है, जिसमें दस हजार से अधिक लोग पदयात्रा करके जिला हमीरपुर को चिट्टा मुक्त बनाने का संकल्प लेंगे।
उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या के स्थायी समाधान के लिए आम लोगों में जागरुकता सबसे महत्वपूर्ण होती है। मैगा वॉकथॉन के माध्यम से हिमाचल प्रदेश के आम नागरिक नशे की समस्या के प्रति जागरुक होंगे और इसे पूरी तरह खत्म करने के लिए लामबंद होंगे।
प्रेस वार्ता के बाद सुनील शर्मा बिट्टू ने शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा मेमोरियल ब्वायज सीनियर सेकंडरी स्कूल के मैदान और दोसड़का के पुलिस मैंदान में जाकर मैगा वॉकथॉन की तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर पूर्व विधायक कुलदीप सिंह पठानिया, राज्य नशा निवारण बोर्ड के संयोजक एवं अध्यक्ष नरेश ठाकुर, हिमाचल प्रदेश पुलिस के डीआईजी दिवाकर शर्मा, एपीएमसी अध्यक्ष अजय शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुमन भारती, राजेश आनंद और अन्य नेता भी उपस्थित थे।




