नाहन: हलाल चिकन की दुकान से पकड़ा 9.44 ग्राम चिट्टा, देहरादून का अफ़रोज़ धरा पांवटा पुलिस ने...

नाहन: हलाल चिकन की दुकान से पकड़ा 9.44 ग्राम चिट्टा, देहरादून का अफ़रोज़ धरा पांवटा पुलिस ने...

अक्स न्यूज लाइन नाहन  19 नवंबर :

पांवटा ब्लॉक में पुलिस की  डिटेक्शन सेल की टीमों ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर गांव मत्रलियो में एक हलाल चिकन दुकान से 9.44 ग्राम चिट्टा पकड़ा है।

डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि इस मामले दुकान चलाने वाले आरोपी  23 वर्ष काअफरोज पुत्र नईम अहमद निवासी गाँव कुंजा, पुलिस थाना धालीपुर, तह. विकासनगर, जिला देहरादून, यूके को हिरासत में ले लिया गया है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है । 

डीएसपी ने बताया कि आरोपी को गुरुवार को अदालत में पेश किया जायेगा।  से मत्रालियन (पांवटा साहिब) स्थित उसकी हलाल चिकन की दुकान से 9.44 ग्राम स्मैक/चिट्टा बरामद किया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे कल आईडी कोर्ट में पेश किया जाएगा।