चाइल्ड हैल्प लाइन ने बीती रात कटासन देवी मंदिर से रेस्कयू किया 8 वर्षीय ब्लाक.... मेडिकल कराया

अक्स न्यूज लाइन नाहन 14 जुलाई :
रविवार बीती रात चाइल्ड हैल्प लाइन ने सूचना मिलने के बाद एक 8 वर्षीय बालक को रेस्कयू किया है। मिली जानकारी के अनुसार बालक पांवटा क्षेत्र का है और स्कूल में भी पढ़ता है।
चाइल्ड हेल्प लाइन की काउंसलर इशू ठाकुर ने बताया कि कल कटासन देवी मंदिर के पास एक बच्चा चाइल्ड हेल्प लाइन द्वारा बच्चे को पुलिस की सहयता से रेस्क्यू किया गया। उन्होंने बताया कि रात को ही बच्चे का मेडिकल करवाया गया। बालक अभी चाइल्ड हेल्पलाइन के पास और सुरक्षित है ।और अगामी कार्यवाही के लिए बच्चे को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया जा रहा है। किसी भी बच्चे की जानकारी मिलती है तो चाइल्ड हेल्पलाइन और पुलिस को सूचित करें।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान बालक ने अपना नाम अभिषेक कन्हैया बताया है।उन्होंने बताया कि परिवार को जोकि पांवटा क्षेत्र का रहने वाला है को सूचित कर दिया गया है।