राजस्व मंत्री ने देवी चंडिका राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की
अक्स न्यूज लाइन रिकांग पिओ 21 दिसम्बर :
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला के प्रवास के तहत जिला के देवी चंडिका राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी में आयोजित वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और विद्यार्थियों का ज्ञानवर्धन किया।
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि वर्तमान राज्य सरकार प्रदेश सहित जनजातीय व दुर्गम क्षेत्रों में शिक्षा व स्वास्थ्य को सुदृढ़ कर रही है और शिक्षा के ढांचे को मजबूत करने के लिए विस्तृत रूप-रेखा के तहत कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रदेश के विद्यालयों में अंग्रेजी शिक्षा में पढ़ाई आरम्भ कर दी गई है व प्रदेश सहित जिला किन्नौर के सरकारी विद्यालयों को सी.बी.एस.ई बोर्ड में परिवर्तित करने का कार्य प्रगति पर है। इसके अलावा राजीव गांधी डे-बोर्डिंग विद्यालयों का भी निर्माण किया जा रहा है जिसमें छात्रों को निःशुल्क शिक्षा व रहन-सहन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
श्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में गुणात्मक शिक्षा में प्रदेश पांचवें स्थान पर है जबकि पूर्व भाजपा सरकार के कार्यकाल में 21वें स्थान पर था। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी सदैव जनजातीय समुदाय की हितेैषी रही है तथा वन अधिकार अधिनियम-2006 के तहत जनजातीय जिला किन्नौर में 1000 से अधिक भूमिहीनों को मलिकाना हक प्रदान किया गया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने आपदा के समय प्रदेश के लोगों के साथ भेदभाव किया है तथा वर्तमान राज्य सरकार ने आपदा राहत मैन्युअल में संशोधन कर क्षतिग्रस्त मकान व पशु हानि पर 7 लाख व 55 हजार रुपए का मुआवज़ा प्रदान किया है ताकि प्रभावित परिवारों को संकट की घड़ी में राहत मिल सके।
बागवानी मंत्री ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू किसान एवं बागवान हितेेैषी है और किसानों के हितों की सशक्त पैरवी करते हैं। इसी कड़ी के तहत, प्रदेश उघम एचपीएमसी ने 01 लाख मीट्रिक टन सेब की खरीद की है ताकि सीमांत बागवानों को लाभ मिल सके।
राजस्व मंत्री ने कहा कि विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए उनका शारीरिक व बौद्धिक विकास होना अनिवार्य है जिसके लिए उन्हें पढ़ाई के साथ-साथ खेल व अन्य साहसिक गतिविधियों से जोड़े रखना आवश्यक है। उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे चिट्टा मुक्त हिमाचल अभियान को ज़मीनी स्तर पर सफल बनाने के दृष्टिगत सभी अभिभावकों व लोगों से जागरूक रहने व एकजुटता के साथ आगे आने को कहा ताकि नशा तस्करों को पकड़ा जा सके और एक स्वस्थ व सशक्त समाज का निर्माण संभव हो सके।
कैबिनेट मंत्री ने इस अवसर पर देवी चंडिका राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी को 50 हजार रुपए की राशि प्रदान करने और सांस्कृतिक कार्यक्रम देने वालों को सात-सात हजार रुपए की राशि प्रदान करने की घोषणा की। इसके अलावा उन्होंने कोठी विद्यालय बैंड को 10 हजार रुपए की नकद राशि भी प्रदान की।
प्रधानाचार्य, देवी चंडिका राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी उमा मेहता ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और मुख्य अतिथि को विद्यालय में होने वाली विभिन्न गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक, किनफेड के अध्यक्ष चंद्र गोपाल नेगी, जनजातीय सलाहकार परिषद के सदस्य डॉ. सूर्या बोरस नेगी, पंचायत समिति कल्पा की अध्यक्षा ललिता पंचारस, जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्षा सरोज नेगी, जिला कांग्रेस महासचिव अधिवक्ता निर्मल चंद्र नेगी, कल्पा ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष प्रीतम नेगी, उपपुलिस अधीक्षक उमेश्वर सिंह राणा, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा डॉ. अरुण कुमार गौतम, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति अभिषेक शर्मा, अध्यापक गण, गैर सरकारी शिक्षक, अभिभावकों व कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारीगण व कार्यकर्ता उपस्थित थे।




