गौसदन कटराईं में सफाई ब्यबस्था पर विशेष ध्यान दे।
कु ल्लू ,1 4 फरवरी (अक्स न्यूज लाइन):-
उप निदेशक पशुपालन विशाल शर्मा ने आज यहां बताया कि उपायुक्त कुल्लू के निर्देशानुसार उन्होंने स्वयं जाकर सामाजिक संस्था द हेरिटेज हिमालय गौशाला एंड सोशल वेलफेयर सोसायटी द्वारा जटेहड़ विहाल कटराईं में संचालित गौसदन का निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि गौसदन में गोवंश के लिए पर्याप्त मात्रा में चारा उपलब्ध है तथा गौसदन में आश्रय किये गए गौवंश में से एक पशु बीमार था जिसका उपचार पशु चिकित्सालय पतलीकूहल के चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा है ।
उन्होंने कहा कि गौसदन परिसर में फैला कीचड़ व गोबर हटाया दिया गया है इस कार्य के लिए विभाग द्वारा तुंरन्त ही एक जेसीबी मशीन लगाई गई तथा पूरी तरह सफाई कर ली गई हैं ।
उन्होंने कहा कि यहाँ ठहराये गये गोवंश को निर्धारित मापदण्ड के तहत सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है। उन्होंने कहा कि संस्था को भविष्य में भी इस गौ सदन परिसर में सफ़ाई व्यवस्था बनाये रखने समुचित मात्रा में चारा उपलब्ध करवाने के निर्देश दिए गए हैं।