गुलाबगढ़ में हो रही थी अफ़ीम की खेती,पुलिस ने 805 पौधे किये नष्ट आरोपी धरा

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 05 अप्रैल :
पांवटा के गुलाब गढ़ में एक निजी खेत मे अवैध रूप की गईं अफ़ीम खेती को लेकर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दबिश देकर खेत मे उगे अफ़ीम के 805 पौधे नष्ट कर दिए।
सीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि आरोपी जफर अली पूत्र अकबर अली निवासी गुलाब गढ़ ने अपने खेत मे अफ़ीम की खेती कर रखी थी। टीम ने अफीम 805 पौधे डोडो सहित कब्जे में लेकर नष्ट कर दिये हैं । आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट में मामला दर्ज कर दिया गया है।