गिरी पेयजल योजना: 5 ट्यूब वेल अभी भी बन्द, धोन गांव में जोड़ी लाइनों की टैस्टिंग कल..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 12 सितम्बर :
भारी बारिश में ध्वस्त हुई शहर को पेयजल आपूर्ति करने वाली गिरी योजना के गिरी नदी की जद में आए 7 टयूब वेलो में 5 अभी भी बंद पड़े है। आईपीसच विभाग के अनुसार केवल ट्यूब वेल ठीक काम कर रहें हैं। शेष बचे पांच टयूब वेलों के रखरखाव के लिए शनिवार को बिजली विभाग के एसडीओ का दौरा भी होगा।
उधर शनिवार को कल धोन गांव में टूटी पाइप लाइनों की मुरम्मत के बाद विभाग इन लाइनों की टैस्टिंग करेगा। टैस्टिंग के लिए जेथल के टैंक में 24 लाख लीटर पानी उपलब्ध है।
आईपीएच विभाग के एसई राजीव महाजन ने बताया कि धौन गांव में भारी बारिश से ध्वस्त हुईं लाइनों की मुरम्मत कर दी गई है। महाजन ने बताया कि इन लाइनों की टेस्टिंग कल होगी। गिरी नदी में लगे 7 ट्यूबवेल में 2 चल रहे हैं बाकि 5 का रखरखाव अभी होना है। शहर में अभी भी राशनिंग के जरिए आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि अर्पित का समय बढ़ाया गया है।