गिरी नगर के नजदीक गुज्जरों के डेरे में हुआ अग्निकांड, 20 छप्पर जले, सभी परिवार सुरक्षित

गिरी नगर के नजदीक गुज्जरों के डेरे में हुआ अग्निकांड, 20 छप्पर जले, सभी परिवार सुरक्षित

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 18 मार्च :  

बीती शाम नाहन विधानसभा क्षेत्र में पड़दूनी पंचायत में नजदीक गिरींनगर में गुज्जरों के डेरे में अचानक लगी आग से अफरातफरी मच गई। मिली जानकारी के अनुसार अग्निकांड से गुज्जरों के करीब 20 छप्पर जल कर स्वाहा ह गए। 8 परिवारों के सभी सदस्य सुरक्षित बचा लिये गए है।

अग्निकांड में छप्परों में रखा सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। कुछ मोटर साईकिल व बकरी के बच्चे भी  जल  गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल दस्ते पहुंचे और आग पर काबू पाया गया। लेकिन आग की लपटें में कुछ नही बचा। प्रभावित लोगों की मदद लिए अन्य ग्रामीणों ने घण्टों मशक्कत की।

 जिला प्रशासन के निर्देश पर आज संबंधित अधिकारियों की टीम मौके का जायजा लेने जाएगी। उधर शहर के सालों से समाज सेवा में जुटा श्री देशमेश रोटी बैंक के सदस्यों ने देर रात मौके पर प्रभावितों को खाना व कंबल वितरित किये।