बाग़थन उपमंडल में 626 उपभोक्ताओं पर 4,45,013 लाख बकाया.. बिजली का लंबित बिल नहीं चुकाया तो बिना नोटिस कटेगा कनेक्शन.

अक्स न्यूज लाइन, नाहन 18 मार्च :
नाहन ब्लॉक में बिजली बोर्ड के बाग़ थन उपमंडल के 626 उपभोक्ताओं पर 4,45,013 लाख रुपये रुपये की राशि बकाया है। उक्त राशि को तत्काल जमा करवाने के निर्देश दिए गए हैं। अन्यथा बना किसी नोटिस के बिजली कनेक्शन काट दिया जायेगा।
विभाग के एसडीओ केपी सिंह में बताया कि उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि अपना लम्बित बिल जल्द से जल्द से जमा करवादें, अन्यथा बिना किसी पूर्व सूचना के कनेक्शन काट दिया जायेगा। एसडीओ ने बताया कि काटे गए कनेक्शन को पुनः जोड़ने के लिए 250 रुपये का शुल्क देना पड़ेगा।