गांव लठियाणा-जामूकोटी में अफीम हो रही थी खेती, पुलिस ने 153 पौधे नष्ट किए
अक़्स न्यूज लाइन, नाहन-- 12 अप्रैल
पुलिस थाना रेणुका जी की टीम को गश्त के दौरान गुप्त सुचना के आधार पर गांव लठियाणा, जामूकोटी तहसील ददाहु, जिला सिरमौर में नीजि खेतों में अफीम फसल लगी है। जिले के एसपी रमन मीणा ने बताया कि इस मामले में आरोपी नईया राम के खेतों में दबिश देकर टीम ने मौका पर खेतो में उगाए गए अफीम के 153 पौधे बरामद किए है।
पौधों को बाद में नष्ट कर दिया है। एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना रेणुका जी में नारकोटिक्स ड्रग्स, साइकोट्रोपिक सब्सटेंस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।