अक्स न्यूज लाइन धर्मशाला, 27 अप्रैल :
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि गगल एयरपोर्ट के आसपास के क्षेत्रों में कूड़ा कचरा प्रबंधन के लिए कारगर कदम उठाए जाएंगे ताकि किसी भी स्तर पर पक्षियों इत्यादि के कारण फ्लाइट इत्यादि को नुक्सान नहीं हो। इस बाबत एसडीएम कांगड़ा को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। शनिवार को उपायुक्त कार्यालय में एयरपोर्ट की गर्वनिंग बॉडी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि यात्रियों की सुविधा और एयरपोर्ट में व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गगल एयरपोर्ट में भूस्खलन को रोकने के लिए लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं इसके साथ ही वुक्षों को हटाने के लिए वन निगम के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए भी कहा गया है।
उन्होंने कांगड़ा एयरपोर्ट के विस्तार की प्रस्तावित परियोजना तथा ढांचागत विकास सहित इससे जुड़े अन्य सभी बिंदुओं पर गंभीर विचार-विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि पर्यटकों की सुविधा के लिए नव निर्मित टूरिस्ट सूचना केंद्र का संचालन अविलंब आरंभ करने और हवाई अड्डा परिसर में पयर्टकों को हिमाचली संस्कृति की झलक दिखाने के लिए विशेष व्यवस्था की जाए। बैठक में एडीएम हरीश गज्जू, भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण कांगड़ा के निदेशक धीरेंद्र सिंह, एसडीएम कांगड़ा इशांत जस्वाल सहित विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।