कुल्लू : जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा परामर्श समिति की बैठक का आयोजन
अक्स न्यूज लाइन कुल्लू 20 मार्च :
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अश्विनी कुमार की अध्यक्षता में आज यहां जिला स्तरीय खाद्य सुरक्षा परामर्श समिति की बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को खाद्य विक्रेताओं विशेषकर पर्यटन स्थलों में स्थित होटलों , ढाबो, खाद्य विक्रेताओं व प्रतिष्ठानों के नियमित रूप से निरीक्षण करने व नमूने लेने के निर्देश दिये तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने को कहा। उन्होंने और अधिक जागरूकता शिविर लगाने के भी निर्देश दिये।
बैठक में समिति की सदस्य सचिव एवं सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा भावीता टंडन ने बताया कि कुल्लू जिला में इस वर्ष 7044 खाद्य विक्रेताओं को पंजीकृत किया गया तथा 592 खाद्य अनुज्ञप्ति पत्र जारी किए गए। जिला में इस वर्ष 233 लीगल तथा 347 सर्विलांस नमूने लिए गए तथा खाद्य सुरक्षा कानून के अंतर्गत विभिन्न अदालतों में नियमों कि उल्लंघना के कुल 61 मामले दर्ज किए गए। उन्होंने कहा कि विभिन्न मामलों में दोषी विक्रेताओं पर 625000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
बैठक में जिला पर्यटन विकास अधिकारी सुनीता शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं समिति के उपाध्यक्ष डॉ. नागराज पवार , व्यापार मण्डल के अध्यक्ष मदन सूद, पैटर्न दिनेश सेन,होटल एसोसिएशन के प्रधान मुकेश, खाद्य सुरक्षा अधिकारी खीम सिंह पंकज कुमार ,विभिन्न विभागों के अधिकारी व अन्य ने भाग लिया।