सोनालिका ट्रैक्टर इंडस्ट्री ने जिला प्रशासन ऊना को भेंट किया ट्रैक्टर, खनन निरीक्षण और कृषि गतिविधियों में होगा उपयोग

अक्स न्यूज लाइन ऊना 13 जून :
कंपनी के एचआर मैनेजर जितेंद्र सिंह ने उपायुक्त ऊना जतिन लाल को यह ट्रैक्टर उपायुक्त कार्यालय परिसर में औपचारिक रूप से सौंपा। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ऊना अमित यादव, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव एवं सीपीओ संजय सांख्यान तथा कृषि अनुसंधान उपकेंद्र अकरोट के कृषि विज्ञानी सौरभ शर्मा भी उपस्थित रहे।
उपायुक्त जतिन लाल ने कंपनी प्रबंधन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह ट्रैक्टर कृषि अनुसंधान उपकेंद्र अकरोट की विभिन्न गतिविधियों में सहायक सिद्ध होगा। साथ ही, खनन निरीक्षण जैसे प्रशासनिक कार्यों में भी यह वाहन पुलिस विभाग के लिए उपयोगी रहेगा।
उन्होंने कहा कि प्रशासन और औद्योगिक संस्थाओं के बीच इस प्रकार की साझेदारी से न केवल संसाधनों में वृद्धि होती है, बल्कि जनहित के कार्यों में भी नई गति मिलती है। उपायुक्त ने सोनालिका ट्रैक्टर इंडस्ट्री के इस सहयोग को सराहनीय बताया।