नाहन: प्लास्टिक के कट्टे में ले जा रहा था शराब, पुलिस ने धरा मामला दर्ज....
अक्स न्यूज लाइन नाहन 03 दिसम्बर :
बिल्लीवाला रोड़ मोड पर एक पगडण्डी रास्ता से पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक व्यक्ति के कब्जे से एक पेटी देशी शराब बरामद की है। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि आरोपी अपने कंधे पर एक प्लास्टिक कट्टा लेकर जा रहा था। इसी बीच वो पुलिस पार्टी को देख कर ड़र कर पीछे मुड़ गया । पुलिस को इस हरक़त पर शक हुआ ।
आरोपी को शक के आधार पर रोका गया जिसने पूछने पर अपना नाम काबल कुमार निवासी गांव ओलीवाला कोटडी डा0 व त0 नाहन जिला सिरमौर बताया। आरोपी के कट्टा को चैक किया गया। कट्टे से एक पेटी देशी शराब संतरा न0 1 कुल 12 बोतलें कांच वाली FOR SALE HIMACHAL PRADESH ONLY बरामद हुई। आरोपी काबल कुमार के खिलाफ पुलिस स्टेशन नाहन में एफआईआर दर्ज की गई है।



