कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक ने गांव डुंगी में लगाया वित्तीय साक्षरता शिविर

कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक ने गांव डुंगी में लगाया वित्तीय साक्षरता शिविर
अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर 27 फरवरी : 
कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक की टिक्कर खातरियां शाखा ने नाबार्ड के सहयोग से ग्राम पंचायत टिक्कर बुहला के गांव डुंगी में वित्तीय साक्षरता शिविर आयोजित किया।  शिविर के दौरान गांववासियों का मार्गदर्शन करते हुए शाखा के प्रबंधक मोहिंद्र चौहान और अन्य अधिकारियों ने बताया कि आम लोग अपना उद्यम या कारोबार स्थापित करने, मकान निर्माण और अन्य कार्यों के लिए बैंक से आसानी से ऋण प्राप्त कर सकते हैं। सरकार ने भी किसानों, युवाओं, महिलाओं, उद्यमियों और अन्य कारोबारियों के लिए कई सब्सिडी योजनाएं एवं स्वरोजगार योजनाएं आरंभ की हैं। इन योजनाओं को बैंकों से लिंक किया गया है। पात्र लोगों को इन ऋण एवं सब्सिडी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए।

 प्रबंधक ने बताया कि सभी किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड अवश्य बनवाना चाहिए। इस कार्ड के माध्यम से वे बैंकों से तुरंत सस्ती दरों पर ऋण ले सकते हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों को अटल पेंशन, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम जन सुरक्षा योजना और अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी।

 शिविर के दौरान लोगों को डिजिटल बैंकिंग की विभिन्न प्रक्रियाओं से भी अवगत करवाया गया तथा डिजिटल ठगी से बचने के उपाय बताए गए। मोहिंद्र चौहान ने बताया कि कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक के बचत खाते का बैलेंस का पता लगाने के लिए 95800-79717 नंबर पर मिस्ड कॉल भी की जा सकती है।  शिविर में बैंक के अन्य कर्मचारी दिनेश कुमार, अश्वनी शर्मा, प्रमोद शर्मा और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी उपस्थित थे।