सविता शर्मा 35 साल की सेवा के बाद मेडिकल कॉलेज नाहन से हुई रिटायर

सविता शर्मा 35 साल की सेवा के बाद मेडिकल कॉलेज नाहन से हुई रिटायर

 अक्स न्यूज लाइन, नाहन  28 फरवरी :  

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग से लगभग चौंतीस वर्ष का सेवा काल पूरा करने के पश्चात श्रीमती सविता शर्मा आज स्वास्थ्य पर्यवेक्षिका के पद से सेवानिवृत्त हो गई। राजकीय डॉ वाई एस परमार चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज से सेवा निवृत्ति पर उनके सहकर्मियों द्वारा उन्हें भव्य एवं शानदार विदाई दी गई।

अगस्त 1991 पच्छाद स्वास्थ्य खण्ड के कुईना काटली से महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के रूप में अपनी सेवाएं शुरू करने के बाद उन्होंने राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड के अन्तर्गत जामनी वाला ,आजौली तथा ल़ोहगढ, तथा धगेडा स्वास्थ्य खण्ड के अन्तर्गत धार क्यारी,मोगीनन्द, बर्मा पापड़ी, शम्भू वाला,रामाधौण,सुरला तथा बिक्रम बाग़ में अपनी सेवाएं दी।

अपनी शानदार सेवा के लिए विख्यात सविता शर्मा ने अपने असूलों के साथ कभी समझौता नहीं किया।कारोना काल में जान हथेली पर रखकर उन्होंने घर घर वैक्सीनेशन किया।

गौरतलब है कि उनकी बेटी कृतिका शर्मा भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र केन्द्र शम्भू वाला में चिकित्सा अधिकारी हैं तथा मां-बेटी की जोड़ी ने  कारोना महामारी के दौरान घर घर पीपीई किट डाल तथा जान जोखिम में डालकर लोगों की सेवा की।
सविता शर्मा के पति श्री सतपाल शर्मा भी वन विभाग में रैंज अधिकारी के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं तथा अनुशासन तथा प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते रहे हैं।।
खदरी से शर्मा परिवार उनके खुशहाल और स्वस्थ जीवन के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है