नाहन : सड़क के किनारे सट्टे के लिए उकसा रहा था, पांवटा में धर दबोचा पुलिस ने....

नाहन : सड़क के किनारे सट्टे के लिए उकसा रहा था, पांवटा में धर दबोचा पुलिस ने....

अक्स न्यूज लाइन नाहन 15 दिसम्बर : 

पांवटा साहिब के निहाल गढ़  के नजदीक एक खोखे के बाहर आने जाने वाले लोगों को आवाज़ देकर सट्टे के लिए उसकाने वाले सट्टेबाज को  पुलिस थाना पुरुवाला की  टीम ने धर दबोचा। आरोपी सट्टे बाज 1 बदले 80 रूपए देने की आवाज दे रहा था।

एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस टीम को सूचना मिली कि निहालगढ में सड़क किनारे बने एक खोखा के बाहर एक व्यक्ति  आने जाने वाले राहगीरो को 1 रुपये के बदले में 80 रुपये देने का लालच दे कर लोगों को सट्टा लगाने के लिये उकसाकर सट्टा लगवा रहा था । 

एसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने आरोपी को तुरन्त धर दबोचा, जिसने पूछने पर अपना नाम राम आसरा गांव अदला बाद डा0 निघासन तह0 निघासन जिला लखीमपुर खीरी ,उत्तरप्रदेश हाल निवासी गांव अमरकोट तह0 पांवटा साहिब जिला सिरमौर हि0प्र0, बतलाया।

एसपी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से  560 रुपये करंसी व पर्ची बरामदकी गई है।आरोपी के खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।