कालाअम्ब में दुकान के बाहर चल रहा था सट्टे का धंधा: 1रुपए के बदले 80 का लालच देने वाला दबोचा..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 09 सितम्बर :
औद्योगिक क्षेत्र कालाअम्ब में एक दुकान के बाहर सट्टे का धंधा चलाने वाले युवक को पुलिस ने मौके ही धर दबोचा। आरोपी 1रुपए के बदले 80 रूपए देने का लालच दे रहा था।
जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस टीम को काली मंदिर मेनथप्पल के नजदीक गुप्त सूत्र से सूचना मिली कि एक व्यक्ति जिसका नाम सुमित साह उर्फ पऊवा पुत्र श्री रामलाल साह निवासी शिव क्लोनी कालाअम्ब, डाकघर डेरा, तहसील नारायणगढ़, जिला अम्बाला, हरियाणा है, जो मोगीनन्द में वर्तन की दुकान करता हैं अपनी दुकान के पास खड़ा होकर दड़ा सट्टा लगाकर जुआ चलाता है जो एक रूपये के बदले 80/- रूपये का लालच देकर इस समय भी दड़ा सट्टा लगाकर लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है।
एसपी ने कहा कि आरोपी व्यक्ति को काबू करके उसका नाम पता पूछा गया जिसने अपना नाम सुमित साह उर्फ पऊवा पता उपरोक्त बतलाया । आरोपी के कब्जे से कब्जा से एक पर्ची दड़ा सट्टा जिस पर दोनो तरफ अंक लिखे पाये गये जिस पर दिनांक 8/9-2025 व शुरू के अंक 12-50 व आखिर में 91-50 लिखा हुआ था तथा TOTAL 10460 लिखा पाया गया व साथ ही जेब में करंसी नोट मु 500X15, 200X1, 100X22, 50X10, 20X3 कुल मु 10,460 /- रूपये व एक बॉलपेन बरंग नीला मार्का NATARAJ के बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। एसपी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया गया है।