कालाअंब के कई क्षेत्रों में 19 जनवरी को बत्ती रहेगी गुल निपटाले समय पर अपने काम

कालाअंब के कई क्षेत्रों में 19 जनवरी को बत्ती रहेगी गुल निपटाले समय पर अपने काम

अक्स न्यूज लाइन नाहन,18 जनवरी :
33/11 केवी सब स्टेशन कालाअंब से जुड़े 11 केवी फीडर नंबर 04, 06 और 10 पर रखरखाव और मरम्मत कार्य के लिए 19 जनवरी, रविवार को सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी कालाअंब के सहायक अभियंता वीरेंद्र कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि यह मरम्मत कार्य विद्युत व्यवस्था को सुचारू और बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है। इस दौरान कालाअंब विद्युत उपमंडल के अंतर्गत आने वाले गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।

इस शटडाउन का असर नागल सुकेली, हिमुडा कॉलोनी मोगीनंद और रिचग्राविस जैसे क्षेत्रों पर पड़ेगा। इन क्षेत्रों में रहने वाले उपभोक्ताओं को सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक बिजली कटौती का सामना करना पड़ेगा।

सहायक अभियंता वीरेंद्र कुमार ने कहा कि इस मरम्मत कार्य के कारण लोगों को थोड़ी असुविधा हो सकती है, लेकिन यह कदम भविष्य में विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाए रखने के लिए जरूरी है। उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की कि वे इस असुविधा के लिए सहयोग करें और अपने कार्यों की योजना पहले से बना लें ताकि बिजली कटौती के दौरान परेशानी से बचा जा सके।