कांग्रेस राज में विकास परमानेंटली बंद : कश्यप
अक्स न्यूज लाइन नाहन , 8 दिसंबर :
भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने आक्रोश प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा टूरिजम के ऐसे होटल जो की मुनाफे में चल रहे थे उनको बेचने की तैयारी चल रही है, इस प्रकार की न्यूज़ देखने को मिलती है उससे बड़ा दुख होता है, कहां देव भूमि हिमाचल आज इस प्रकार की घटाओ से कांग्रेस सरकार के इन दो वर्षों में हिमाचल प्रदेश को एक दशक को पिछे धकेल दिया है और मुख्यमंत्री के ऊपर तो बड़ी हसी आती है जब जनता पूछती है तो वह कहते है उनको निर्णियों का कोई ध्यान नहीं है, मुख्यमंत्री अपनी बात से मुकर जाते थे कि मुझे तो जानकारी नहीं है टॉयलेट टैक्स के बारे में भी ऐसा ही कह रहे थे कि हमारे भूलने वाले मुख्यमंत्री जी।
उन्होंने कहा कि जो कांग्रेस पार्टी ने नेताओं प्रदेश की भोली भाली जनता को दस दस गारंटीया दी थी, अब कहते हैं हमने तो पाँच करंटियां पूरी कर दी। यहाँ पर जिला सिरमौर की प्रबुद्ध जनता, माता, बहनें बैठी है। हम आपसे पूछना चाहते है कि महिलाओं के खातों पर पैसे आया क्या? उन्होंने कहा कि युवाओं को नौकरी मिली क्या ? किसानों से गोबर खरीदी क्या ? इस सरकार के राज में कोई भी वादा पूरा नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि हिमाचर प्रदेश को इस कॉंग्रेस की सुक्खू सरकार जो कहती थी सुख की सरकार व्यवस्था परिवर्तर के लिए आई है।
पर जब से सत्ता में आए है दो साल में कोई भी विकास का काम नहीं हुआ, हमारी भाजपा सरकार ने हिमाचल में जो भी काम किए थे उनको इस सरकार ने परमानेंट बंद कर दिए। हमने सिरमौर नहान राजगढ़ ने जो जी दिलाया जैसे बीडीओ दफ्तर, कांग्रेस ने संगडा का इलेक्ट्रिसिडी का डिविजन बंद कर दिया, राजगढ़ का इलेक्ट्रिसिडी का डिविजन बंद कर दिया और अनेकों दफ्तर बंद कर दिए। इस कांग्रेस सरकार ने एक नए पैसे का काम शुरू नहीं किया, जो काम थे वो ठप हो गए।