पंचायत स्तर पर डोर-टू-डोर प्लास्टिक कचरा संग्रहण हेतु बैठक आयोजित

इसी कड़ी में आज विकास खण्ड कार्यालय परिसर सदर में बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्लास्टिक कचरा प्रबंधन यूनिट के संचालन हेतु मै. टारगेट ग्रीन जोन बद्दी के प्रतिनिधि सौरव कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस मौके पर प्लास्टिक कचरा प्रबंधन यूनिट के संचालन के लिए कम्पनी के साथ अनुबंध किया गया है।
बैठक की अध्यक्षता खण्ड विकास अधिकारी सदर, बबीता धीमान द्वारा की गई। बैठक में 49 ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि एवं सचिवइद तथा विकास खण्ड के अधिकारी उपस्थित रहे।
बीडीओ ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वह निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए शीघ्र जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करें, जिससे 2 अक्टूबर 2025 से अभियान का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके।